शिवा यादव, सुकमा। अभी लगातार हो रही नक्सली वारदातों के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां एक साथ 59 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. बस्तर रेंज के आईजी और सुकमा SP के सामने हथियार डालकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई है.

गौरतलब है कि अभी लगातार नक्सलियों की धमक बस्तर में देखने को मिल रही थी. इसी महीने नक्सलियों ने यहां ब्लास्ट कर एमपीवी को उड़ा दिया था. जिसमें 9 जवान शहीद हो गए थे. वहीं लगातार नक्सलियों द्वारा लगाए IED को भी निष्क्रिय करने में जवानों ने सफलता पाई है.

नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एंटी नक्सल ऑपरेशन को तेज़ करने के निर्देश दिए थे, जिसका असर देखने को मिल रहा है. रमन सरकार की केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी बात हुई थी. जिसके बाद यहां नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन भी तेज हो गया है. साथ ही नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.