रायपुर। योग साधना को समर्पित एक भव्य आयोजन 10 अप्रैल को राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन योग का 59वां स्थापना दिवस समारोह होगा, जिसमें रायपुर के सभी योग केंद्रों से साधक भाग लेंगे. कार्यक्रम का समय सुबह 5:45 से 7:50 बजे तक तय किया गया है.

इस सामूहिक योग साधना कार्यक्रम में सभी केंद्रों के 100% साधकों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है. आयोजकों ने साधकों से अपील की है कि वे इस समारोह में अपने परिवारजन और मित्रों को भी साथ लाकर योग के प्रति प्रेरित करें.

कार्यक्रम से जुड़ी प्रमुख बातें

सभी साधकों और प्रस्तुतकर्ताओं को अपने साथ आसन सामग्री जैसे चादर, दरी या प्लास्टिक शीट लाने की अपील की गई है.

कार्यक्रम में श्वेत परिधान को प्राथमिकता दी गई है. महिलाएं श्वेत वस्त्र के साथ लाल रंग का दुपट्टा और लाल रंग की लैगिंग्स या सलवार पहन सकती हैं.

शिक्षक, कार्यकर्ता, आसन प्रदर्शन करने वाली टीम और अन्य सक्रिय साधकों से आग्रह किया गया है कि वे सेवा और व्यवस्था हेतु समय से पूर्व उपस्थित रहें.

आयोजकों ने यह भी कहा है कि यह हमारा अपना कार्यक्रम है, इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. अनुशासन को कार्यक्रम की शोभा बताया गया है.