अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द 5जी नेटवर्क कनेक्शन शुरू होगी. भोपाल 5जी नेटवर्क सुविधा मिलने वाली देश की पहली स्मार्ट सिटी बन सकती है. TRAI ने पिछले हफ़्ते तीन अलग-अलग ऑपरेटर के साथ शहर में 5जी नेटवर्क टेस्टिंग की है. टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है. देश में चुने गए शहरों में आज 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होनी है. स्मार्ट पॉल स्ट्रीट लाइट डायरेक्शन बोर्ड होर्डिंग फुट ओवरब्रिज जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर टेस्टिंग की गई है. इसके अलावा नई दिल्ली दीनदयाल पोर्ट और बैंगलोर में भी टेस्टिंग की गई है.
भोपाल में 5जी कनेक्शन को लेकर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि भोपाल में टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. जल्द ही पोल्स इंस्टॉल किए जाएंगे. भोपाल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होने के कारण टेस्टिंग में कोई परेशानी नहीं हुई. आज नीलामी के बाद भी काम जल्द शुरू हो जाएगा. भोपाल देश की पहली स्मार्ट सिटी बनेगी जिसके पास सबसे पहले 5जी कनेक्शन होगा. हम लगातार टीम के साथ तैयारियों को लेकर असेसमेंट कर रहे है.
बता दें कि भोपाल स्मार्ट सिटी देश का पहला प्रोजेक्ट था. जिसमें बड़े पैमाने पर स्मार्ट पोल और स्मार्ट स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया गया. इनमें इंटरनेट एक्सेस पॉइंट सहित मल्टी-एप्लिकेशन सुविधा पोल हैं. ट्राई के निर्देश के मुताबिक स्ट्रीट फर्नीचर और एरियल केबल के जरिए छोटे सेल में 5जी नेटवर्क शुरू किया जाएगा. इस पायलट परियोजना का मकसद है कि खंभे, होर्डिंग, लैंप पोस्ट, ट्रैफिक सिग्नल और स्टॉप जैसी सार्वजनिक संरचनाओं जैसे स्ट्रीट फर्नीचर का उपयोग बहुत कम या बिना किसी बदलाव के उपयोगिता सेवाएं प्रदान करने के लिए करना है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक