चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. पार्किंग विवाद पर युवक की हत्या करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है. आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या करने जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों का कहना है कि वे सभी वारदात के समय नशे की हालत में थे.
बता दें कि शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 जून की रात आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियार, पत्थर और डंडे से दो युवकों पर हमला बोल दिया था. इस वारदात में युवक नितीश शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. वही एक अन्य युवक गंभीर रूप से घयल हो गया था. जिसका अब तक इलाज जारी है.
साथ ही यह भी बता दें कि 6 जून की रात मोहन नगर थाने के आदित्य नगर में कुशाभाऊ ठाकरे भवन के पीछे कुछ युवकों के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. इस मामूली विवाद में आरोपियों ने नशे के चलते दो युवकों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया था. मोहन नगर थाना पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तलाश में जुटी हुई थी.