पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। सुपेबेड़ा में किडनी प्रभावित इंसानों की मौत के बाद अब पशुओं की मौत का मामला सामने आया है. गांव में अचानक 6 बकरियों की मौत हो गई है, जबकि 6 बकरियों और 3 बैलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को गांव में पशुओं का टीकाकरण किया गया था उसके बाद अचानक पशुओं की तबियत बिगड़नी शुरु हो गई. ग्रामीणों ने पशुओं चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

गड़बड़ी : मनी ट्रांसफर एप से 5 घंटे में निकले 20 लाख, मोदी सरकार की स्कीम के तहत खाते में पैसे आने की उड़ी थी अफवाह 

गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पशुओं की मौत और तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद भी डॉक्टर अब तक सुध लेने गांव नहीं पहुंचे है. अचानक पशुओं की मौत से ग्रामीणों मे एक बार फिर दहशत का माहौल है.