Bihar News: गोपालगंज जिले में थावे थाने के थावे दुर्गा मंदिर के पास स्थित दो मैरेज हॉल के खिलाफ परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता सह प्रभारी सीओ शिवम गुप्ता ने होटल संचालक सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई है. प्राथमिकी में सीओ ने आरोप लगाया है कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी होटल, लॉज और रेस्टोरेंट में छापेमारी करने का आदेश प्राप्त हुआ.
आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार
थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम और महिला थानाध्यक्ष अलका शर्मा और पुलिस बल के साथ थावे दुर्गा मंदिर परिसर से 100 मीटर की दूरी पर गौरीशंकर मैरेज हॉल और न्यू गौरी शंकर मैरेज हॉल में छापेमारी के दौरान भोरे थाना के महरा देउर गांव के अंकित चौहान, नगर थाना के भीतभेरवा गांव के राजू कुमार और पैठानपट्टी गांव के मिथिलेश कुमार, उचकागांव थाना के कैंथवालिया गांव के ज्ञानचल कुमार, मांझागढ़ थाना के डूमरिया गांव के धर्मेन्द्र कुमार मांझी और कुचायकोट थाना के भोपतापुर गांव के रितेश कुमार शर्मा को आपत्तिजनक स्थिति में युवतियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया.
पुलिस कर रही छापेमारी
पूछताछ के दौरान इन लोगों द्वारा बताया गया कि 1 घंटे के लिए 2 हजार से 25 सौ रुपये में होटल मिलता है. वहीं, होटल संचालक विदेशी टोला गांव के आदित्य कुमार उर्फ अंशु कुमार गुप्ता और अविनाश कुमार गुप्ता उर्फ निशु कुमार गुप्ता छापेमारी के दौरान फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार 6 लोगों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, होटल संचालक फरार विदेशी टोला गांव के अंशु कुमार गुप्ता और निशु कुमार गुप्ता को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मधुबनी में 2 बाइकों की हुई टक्कर, बच्ची सहित 2 लोगों की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें