शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना संक्रमण ( corona infection in mp) की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। हालात यह है कि 20 दिन पहले 13 फीसदी तक पहुंचने वाला पॉजिटिव रेट अब 3 फीसदी पर आ कर सिमट गया है। हालांकि मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। एमपी में पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमित की मौत ( 6 corona infected died in MP in last 24 hours) हुई है। इंदौर में 2 और भोपाल, बैतूल, सागर, विदिशा मे एक-एक मरीज की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 742 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं नए मरीजों के कम मिलने के कारण पॉजिटिव रेट 3.68 फीसदी पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 हजडार 555 संक्रमित ठीक हुए। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 29 हजार 565 पहुंच गया है। 

इसे भी पढ़ेः 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसीः यूट्यूब पर सर्च किया ‘पेनलेस डेथ’ फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी मृतिका

इंदौर में बीते 24 घंटे में 351 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, जबकि 712 मरीज डिस्चार्ज हुए। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 4386 पहुंच गई है। राजधानी भोपाल पिछले 24 घंटे में 531 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं जबलपुर में पिछले 24 में मिले 98 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं बुधवार को 414 संक्रमित ठीक हुए। जबकि ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 34 कोरोना मरीज मिले हैं।

इसे भी पढ़ेः 9th and 11th Exam: एमपी बोर्ड ने 9वीं और 11वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया, कक्षा नौवीं की परीक्षा 16 मार्च और 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से 

बालाघाट जिले में  कोविड 19 के 72 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए। साथ ही 73 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 350 पहुंच गया है। इधर, रतलाम जिले में आज 37 पॉजिटिव केस मिले। मन्दसौर में 28 नए मरीज मिले, जबकि 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। मन्दसौर जिले में कोरोना के 246 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि 986 एक्टिव केस में वर्तमान में कोई भी मरीज अस्पताल में इलाजरत नहीं है। सभी होम आइसोलेट में हैं और उनकी हालत सामान्य है।

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज का आध्यात्मिक अंदाजः रामानुज सहस्त्राब्दी समारोह में CM ने धर्म और राजनीति का महत्व समझाया, बोले-  धर्म जोड़ता है, राजनीति तोड़ती है, राजनीति वाले भी धर्म सीख जाएं तो देश का कल्याण होगा 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus