शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना संक्रमण ( corona infection in madhya pradesh) से मौतों का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई। कुल मौतों में 4 लोगों की मौत इंदौर में हुई है। वहीं एक-एक मरीज क्रंमशः भोपाल और जबलपुर में हुई है। वहीं एमपी में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 585 कोरोना मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 69 हजार 893 पहुंच गया है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 7800 से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। रविवार को एमपी में 7822 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए। यह कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। साथ ही पिछले 2 दिनों में संपर्क में सभी से की कोरोना टेस्ट कराने की अपील भी की।
इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2665 नए मरीज मिले। वहीं 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने 11744 सैम्पल्स की जांच की थी। जिसमें से 7682 सैम्पल्स की जांच आरटीपीसीआर और 1036 जांचे रेपिड एंटीजन से की गई। इंदौर में एक्टिव केस की संख्या 22964 है। वहीं रविवार को 1890 मरीज ठीक होकर घर चले गए। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 2128 नए केस मिले हैं। वहीं 1 मरीज की मौत भी हुई है।जबकि जबलपुर में 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज मिले हैं। जबलपुर में रविवार को 910 कोरोना मरीज मिले। वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई। जिले में एक्टिव केस की संख्या 5213 पहुंच गई है।
ग्वालियर में रविवार को 459 कोविड संक्रमित मिले। इनमें सिंधिया समर्थक व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, JAH की HOD यशोधरा गौर और जिला पंचायत CEO IAS आशीष तिवारी की पत्नी संक्रमित मिली हैं। ग्वालियर-चंबल बेल्ट के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय (JAH) में 220 में से 112 जूनियर डॉक्टर अभी तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक