लखनऊ. गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसरो का पुलिस महानिरीक्षक (IG) स्तर पर इम्पैनलमेंट किया गया है. इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया. सूची में उत्तर प्रदेश के 6 अफसरों का भी नाम शामिल है.
जारी आदेश में लिखा गया है कि ‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्र में महानिरीक्षक (आईजी) या समकक्ष पद के लिए निम्नलिखित 65 भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के पैनल को मंजूरी दे दी है’. सूची में यूपी से अजय कुमार मिश्रा, शलभ माथुर, नितिन तिवारी, अमित पाठक, दीपिका तिवारी और प्रतिभा अंबेडकर का नाम शामिल है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें