अमृतसर. कस्टम प्रिवेंटिव (अमृतसर) ने मंगलवार को विदेश से होने वाली सोना तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. विभागीय टीम ने यह कार्रवाई 28, 29 व 30 सितंबर को श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अटारी बॉर्डर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर की है. दोनों जगह से 19 मामलों में 5 किलो 950 ग्राम सोना (मार्केट वेल्यू 3.47 करोड़ रुपए) बरामद किया है.

कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई फ्लाइटें स्पाइसजेट एयर एक्सप्रेस दुबई और शारजाह से आई तो यात्रियों की चेकिंग की गई. इसी दौरान 13 अलग-अलग मामलों में 24 कैरेट का 3 किलो 400 ग्राम सोना (कीमत 1.95 करोड़ रुपए) बरामद किया गया. Read More – National Boyfriend Day : आज के दिन ऐसे जताएं अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार, इन 5 तरीकों से फील कराएं उन्हें स्पेशल …

प्रवक्ता के मुताबिक सोना विभिन्न शक्लों में पानी की बोतल के ढक्कन में, सामान की ट्रॉली के नीचे, जींस पैंट की जिप-लाइनिंग, निगले हुए सोने के सिक्के, अंडर गारमेंट में और मलाशय में छिपाकर रखा गया था. वहीं, इसी तरह से विभागीय टीम ने अटारी बॉर्डर स्थित आईसीपी के जरिए पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों को रोका और 6 अलग-अलग मामलों में 1.52 करोड़ रुपए मूल्य का 2 किलो 552 ग्राम 24 कैरेट सोना बरामद किया है. Read More – Sridevi की मौत के 5 साल बाद बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा – उनकी मौत नेचुरल नहीं थी …