नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले के ग्राम सोनखार के 6 बंधक मजदूरों (Labour) को मंत्री (MP State Minister) की पहल से छुड़ा लिया गया है। उन्हें जिला प्रशासन (District administration) की मदद से वापस एमपी बालाघाट लाया गया। बालाघाट पहुंचने पर इन श्रमिकों का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण (health check) कराया गया और उन्हें श्रम कानून ( labour laws) के प्रवाधान तहत 30-30 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

जानकारी के अनुसार सभी 6 मजदूरों को गन्ना कटाई के लिए महाराष्ट्र राज्य के परभणी ले जाया गया था। इन श्रमिकों को वहां पर बंधक बनाकर रखा गया और उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था। इन मजदूरों से वहां पर गन्ना कटाई का काम कराया जा रहा था और उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा था। सभी मजदूर अपने गांव वापस आना चाहते थे लेकिन उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था।

Read More: INDORE में ऑपरेशन प्रहार: 90 ग्राम MD ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी पर MP, महाराष्ट्र सहित राजस्थान में दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

मजदूरों को बंधक बनाने की जानकारी जब मध्यप्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे की लगी तब उन्होंने जिला प्रशासन को इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने श्रम निरीक्षकों को ग्राम सोनखार भिजवा कर मामले की तस्दीक कराई। जब पुख्ता प्रमाण मिला कि ग्राम सोनखार के ही श्रमिकों को परभणी में बंधक बनाकर रखा गया है तो उन्होंने वहां के जिला प्रशासन से संपर्क कर बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई करने कहा।

Read More: टॉवेल का टुकड़ा और लाल बाइक ने खोला राज: 92 साल की महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, महिला आयोग की अध्यक्ष ने की थी गिरफ्तारी की मांग

दो दिन पूर्व बालाघाट से एक टीम बनाकर इन श्रमिकों को वापस लाने के लिए बस से परभणी रवाना किया गया था। परभणी जिला प्रशासन ने बालाघाट की टीम को सहयोग कर इन मजदूरों को मुक्त कराया और बंधक बनाकर रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध श्रम कानून के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। आज सभी मजदूर बालाघाट पहुंच गए हैं। बालाघाट पहुंचने पर इन श्रमिकों का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और उन्हें श्रम कानूनों के साथ 30-30 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus