रमेश्वर मरकाम, धमतरी. प्रदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कहीं न कहीं से ठगी के मामले सामने आते रहते है. ताजा मामला धमतरी से निकलकर सामने आया है. जहां शिक्षा विभाग में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर शहर के 2 युवकों से 6 लाख ठगने वाले एक शिक्षाकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली पुलिस थाने का है. शिक्षाकर्मी प्रवीण कुमार मरादेव गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ है. पुलिस के मुताबिक रामपुर वार्ड के पीड़ित खगेश देवांगन से बोरिदखुर्द निवासी प्रवीण कुमार साहू ने संपर्क किया. 2014 में शिक्षा विभाग में निकले भृत्य के पद पर नौकरी लगाने खगेश को झांसे में लिया. खगेश ने हरीश देवांगन और हुकुमचंद देवांगन को नौकरी लगाने प्रवीण के लिए 6 लाख रुपए देकर सालभर का समय दिया.
साल बीतने के बाद जब हरीश और हुकुमचंद का नौकरी नहीं लगा, तब खगेश ने प्रवीण से संपर्क किया तो उसे वह घुमाने लगा. खगेश को ठगी का अहसास हुआ, तब 6 लाख रुपए वापस मांगे. प्रवीण ने 2016 से 2018 के बीच 4 लाख वापस तो कर दिया, लेकिन 2 लाख रुपए देने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद युवक ने पुलिस थाने में आरोपी शिक्षाकर्मी के खिलाफ शिकायत कर दी. अब पुलिस ने आरोपी शिक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.