रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सनसनीखेज का मामला सामने आया है. यहां एक गांव में लगातार 6 मौत हो गई. जिससे पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. मंगलवार से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला जारी बुधवार को गांव में सातवीं हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पूरा मामला गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र का है. लगातार हो रही मौतों से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. गांव में मंगलवार को शुरू हुआ मौतों का सिलसिला लगातार जारी है.
मंगलवार को गांव के कमल (45 वर्ष ) पुत्र अर्जुन, छत्रपाल (60 वर्ष) पुत्र नरपत, शोभा (60 वर्ष ), ननकई पत्नी कंधई, सूखा पुत्री दसऊ, जगदेई ( 80 वर्ष) पत्नी मंगल पाल की एक ही दिन मौत हुई थी. एक ही दिन में हुई आधा दर्जन हार्ट अटैक से मौत के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी गांव पहुंचे और विभागीय जांच कार्रवाई की जा रही है.
इस बीच बुधवार को भीतरगांव निवासी शक्तिदीन गौतम (74 वर्ष) पुत्र स्व पंचम की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शक्तिदीन रिटायर्ड संग्रह अमीन थे. मृतक के बेटे रमेश कुमार ने बताया कि उनके पिता बुधवार की सुबह दैनिक कार्य कर रहे थे कि तभी अचानक अचेत हों गये तो उन्होंने फोन करके एंबुलेंस मंगवाई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में मिली मौत : पत्नी को छोड़कर रात में प्रेमिका से मिलने गया था युवक, आवाज सुन जाग गए घर वाले, फिर…
सातवीं मौत के बाद बुधवार को भी जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव में पहुंच चुके हैं. स्वास्थ विभाग गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रहे हैं. मृतकों में कमल को छोड़कर बाकी की उम्र लगभग 60 वर्ष या उससे अधिक बताई जा रही है.
वहीं एडिशनल CMO डाक्टर अंशुमान सिंह का कहना है कि अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जो हमें जानकारी है और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मौके पर पहंच कर जांच कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- TRANSFER BREAKING: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक