नई दिल्ली। दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में 6 लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि दिल्ली के त्रिलोकपुरी में सेंट्रल पार्क के बाहर एक बेहोश व्यक्ति पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शब्बीर नाम के शख्स को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कहा कि उसके शरीर पर 5 चोटें थीं और डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई, जिसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पहचान छिपाकर पहले प्रेम के जाल में फंसाया, फिर जंगल में ले जाकर प्रेमिका की कर दी हत्या, चाकू टूटा, तो दुपट्टे से दबाया गला

 

हालांकि घायल ने 14-15 दिसंबर की दरम्यानी रात को दम तोड़ दिया. एमएलसी और स्थानीय जांच के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 304 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी एक आरोपी केशव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने पांच और लोगों के नाम बताए, जिन्होंने 14 दिसंबर की देर रात शब्बीर के साथ मारपीट की थी. आरोपी केशव को बुधवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इस बीच पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.