World Cup Qualifier. जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट (World Cup Qualifier) खेलने गई श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम की 6 खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को यह जानकारी दी. एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ने के बाद यह फैसला लिया था.

यह साफ नहीं हुआ है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं. इससे पहले शनिवार को श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम से जुड़ा एक सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाया गया था. इसके बाद ही आईसीसी ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले को रद्द कर दिया था.

क्रिकेट श्रीलंका ने कहा,”श्रीलंका की महिला टीम को जिम्बाब्वे से वापस लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. अगले साल न्यूजीलैंड में महिला वनडे विश्व कप खेला जाना है. इसके लिए ही हरारे में क्वालिफायर टूर्नामेंट हो रहा था. अब इसके रद्द होने के बाद विश्व कप के लिए टीमों का फैसला रैंकिंग के आधार पर होगा.

पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने इसी आधार पर क्वालिफाई किया है. आईसीसी ने इसकी पुष्टि कर दी है. वहीं, मेजबान होने के नाते न्यूजीलैंड पहले से ही इस टूर्नामेंट में खेलेगा. इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी वनडे विश्व कप का हिस्सा होंगे. टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल तक खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका में नए वैरिएंट का पता चलने के बाद दुनिया भर में डर पैदा हो गया है, जिससे कई अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इसमें जिम्बाब्वे भी शामिल है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला