Araria News: अररिया के फारबिसगंज क्षेत्र में वन विभाग ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोबरा सांप के विष की तस्करी में शामिल छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान में 2.157 किलोग्राम कोबरा विष, तीन मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए है.

अवैध दवाओं और तंत्र-मंत्र में होता है उपयोग

अररिया वन प्रमंडल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 7 मई को अररिया, फारबिसगंज और किशनगंज वन प्रक्षेत्र की संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की है. यह छापेमारी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 के तहत संरक्षित कोबरा सांप के विष की अवैध तस्करी रोकने के लिए की गई थी. कोबरा विष का उपयोग अंतरराष्ट्रीय बाजार में अवैध दवाओं और तंत्र-मंत्र जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में होता है, जहां इसकी कीमत बहुत अधिक है.

तस्करी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों की तलाश जारी

फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है और तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. वन विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई से वन्यजीव तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है और यह भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने का मजबूत संदेश देगा. स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमी इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘साहब बहुत परेशान हूं, मेरी पत्नी को खोज दीजिए’, शादी के 7 महीने बाद प्रेमी संग फरार हुई नव विवाहिता, पीड़ित पति ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें