समीर शेख, बड़वानी/मुकेश सेन, टीकमगढ़। बड़वानी जिले में पिछले 4 माह में हुई 6 चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। साथ ही 4 लोगों को हिरासत में लिया है। दो आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। आरोपियों में तीन बड़वानी के और एक धार जिले का रहने वाला है।

स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म की जगह अब दी जाएगी राशि: खाते में डाले जाएंगे 1200 रुपए

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 4 माह में शहर की विभिन्न कॉलोनियों और निजी स्कूलों में करीब 6 चोरी की घटनाएं हुई थी, जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम के साथ मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर निगरानी बदमाश उदिया उर्फ गोल्डी निवासी रूपनगर सेंगाव को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी जो कि फरार हैं, नवीन और किशोर के साथ 5 जगह पर चोरी करना कबूल किया। वहीं एक अन्य चोरी की घटना में पुलिस ने आरोपी किस्मत चौहान और रोहित चौहान निवासी निमथल कुक्षी और रोहित जोशी निवासी जबरन कॉलोनी बड़वानी को पकड़ा है। जिन्होंने 16 दिसम्बर को एक घर का ताला तोड़ चोरी की थी।

एसपी ने बताया कि सेगांव निवासी उदिया उर्फ गोल्डी बड़वानी थाने पर निगरानी शुदा बदमाश रहा है, जो एक टीम के माध्यम से वारदातों को अंजाम दे रहा था। वहीं पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

रोजगार सहायक ने ऑनलाइन ली रिश्वत! ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, इधर धान खरीदी केंद्रों में सिलाई-पल्लेदारी के नाम पर किसानों से वसूली के आरोप

बाइक चोर गिरफ्तार

इधर, टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने चोरी की 7 बाइक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक की चोरी कर उससे अवैध शराब परिवहन करता था। कोतवाली टीआई कोतवाली मनीष कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि शहर से लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी। आज पुलिस ने वाहन चैकिंग दौरान जगदीश रैकवार को बाइक से अवैध जहरीली शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ के दौरान बाइक चोरी की होना बताया। उसकी निशानदेही पर 7 बाइक बरामद की गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

‘घर में घुसों.. जान से मारना है मारो.. जो करना है करो.. मुझे पैसे चाहिए’: बिल वसूली को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी का Audio वारयल, गंदी-गंदी गालियां भी दी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus