निशा मसीह. रायगढ़. जिले में पहली बार स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम ने होटल ट्रिनीटी ग्रांड में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया । पहली बार 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड परीक्षा 2018 में उत्कृष्ठ 50 मेधावी विद्यार्थियों व विभिन्न विधाओं में जिले का नाम रौशन 10 प्रतिभाओं का मेघावी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। टॉपरों को स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र व गिप्ट से सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगान एवं अतिथियों स्वागत किया गया।संस्कार स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।स्वराज एक्सप्रेस के सेल्स हेड द्वारा स्वागत उद्बोधन स्वराज एक्सप्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में 10 वीं व 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों हेतु मेघावी रत्न सम्मान समारोह का शुभारंभ रायगढ़ से शुरुवात की जा रही है।सभी सहयोगियों का आभार जिन्होंने आयोजन में भरपूर सहयोग प्रदान किये।

 

छ ग स्वराज एक्सप्रेस के चेयरमैन नमित जैन ने टॉपर छात्र छात्राओं को बधाई दिए एवं 50 टॉपरो को सम्मान के साथ अन्य 90 प्रतिशत से अधिक मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।छ ग में संस्कारधानी रायगढ़ से शुरुवात कर जांजगीर चाम्पा महासमुंद कांकेर सभी जिला में टॉपर को सम्मनित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद डॉ शैलेष पांडेय ने मेधावी छात्र छात्राओं को मोटिवेट किये,उन्होंने कठिन परिश्रम से सफलता हासिल करने प्रेरित किये। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने भी बच्चों को मोटिवेट किया. कार्यक्रम में उसके बाद रामदास फ़ाउंडडेशन के रामदास अग्रवाल ने भी बच्चों को मोटिवेट किया.

 

उन्होंने इस सफलता हेतु माता पिता और गुरुजनों को बधाई देते स्वराज एक्सप्रेस की मेधावी सम्मान समारोह की सराहना किये। अभिभावक माता पिता अपने बच्चो को मोबाइल सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील किये.