इश्हाक खान,अन्तागढ़. बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही तीर्थ दर्शन ट्रेन में यात्रा करने गया, एक बुजुर्ग यात्री असम के कामाख्या धाम से लापता हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक अन्तागढ़ से 29 किलोमीटर दूर ग्राम आमाकोट का रहने वाला है. मंगूराम गावडे (60) वर्ष तीर्थ दर्शन में गए अपने सह यात्रियों के साथ एक होटल के कमरे में सोया हुआ था. सहयात्रियों ने बताया कि रात्री में अचानक उठकर कही चला गया. काफी ढूंढने के बाद उसका पता नहीं लगाया जा सका.

साथ ही जानकारी के मुताबिक घटना उस समय की ही जब दर्शन करके वापस खाना के लिए कहा गया. यात्रियों को मिलान किया गया तब पता चला कि मंगू परिवार वाले कामाख्या मंदिर,  नवग्रह मंदिर,  वशिष्ठ मुनि का आश्रम,  उमानंद मंदिर,  शिवजी का मंदिर,  शंकरकला क्षेत्र गुवाहाटी आसाम के दर्शन  करने गया था. अन्तागढ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा गया यात्री आसाम के कामाख्या मंदिर दर्शन करने गया था. रात 2 बजे होटल मिथुन से कमरे से निकला और वापस नहीं आया.

अन्तागढ़ से 46 यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत 20 सितंबर को गए थे 25 सितंबर को वापसी अन्तागढ़ पहुंचना था. 23 सितंबर  की रात 2 बजे अन्तागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अमोडी के आश्रित ग्राम आमाकोट निवासी मंगू राम गावडे पिता बीर सिंह गावडे जाती गोड उम्र 60 वर्ष सिकसोड थाना का रहने वाला होटल मिथुन के एक कमरे से रात 2 बजे नींद खुली और वह उठ कर कमरे से बाहर निकल कर कहीं चल दिया.

थाने में लापता का मामला दर्ज

तीर्थ दर्शन में गए यात्री के लापता होने की खबर कामाख्या आरक्षी चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई. सभी यात्री 25 तारीख को वापस आ गये. अन्तागढ़ जनपद पंचायत के सचिव घस्सू राम मंडावी, ललित बघेल,  मंशाराम निषाद की डियूटी यात्रियों को लेकर जाने और वापस लाने में लगाई गई थी. अन्तागढ़ जनपद पंचायत सीईओ युगल किशोर शर्मा ने तीर्थ यात्री के गुमने की पुष्टि की है और  वहां के थाने में सचिव घस्सू मंडावी को एफआईआर कराने के निर्देश भी दिये हैं.