अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। खबर सासाराम से है, जहां उत्तर प्रदेश के गौसपुर में आयोजित उर्स मेले में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम अनुयायियों का एक दल गुरुवार को रवाना किया गया। सासाराम के अमरा तालाब निवासी व जिले के चर्चित समाजसेवी मुन्ना चंद्रवंशी ने कुल 10 निःशुल्क बसों को गौसपुर के लिए रवाना किया, जिसमें तकरीबन 600 मुस्लिम अनुयायी सफर में शामिल हुए।

बता दें कि समाज सेवी मुन्ना चंद्रवंशी हर वर्ष विभिन्न धर्म एवं मजहबों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर गरीब वर्ग के लोगों को निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराते हैं। साथ हीं सभी लोगों के लिए चिकित्सा व्यवस्था एवं भोजन की भी व्यवस्था की जाती है।
वहीं उत्तर प्रदेश के गौसपुर उर्स मेला के लिए बसों को सासाराम नगर निगम की उपमेयर सत्यवंती देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, गौसपुर के लिए सभी मुस्लिम अनुयायी तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए हैं और मैं उनके मंगल यात्रा के लिए कामना करती हूं।

वहीं, समाजसेवी मुन्ना चंद्रवंशी ने कहा कि, गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। विभिन्न धर्मो को मानने वाले हमारे समाज के कई गरीब आर्थिक तंगी के कारण अपने धार्मिक स्थलों पर नहीं जाते हैं, इसलिए वे हर वर्ष विभिन्न धार्मिक स्थलों पर गरीब लोगों के लिए निशुल्क बसों को रवाना करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को भोजन एवं चिकित्सा की भी निशुल्क व्यवस्था की गई है और आगे भी समाज सेवा के लिए इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- सासाराम: माता रानी की विदाई से पहले ‘सिंदूर खेला’ का आयोजन, बंगाली समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगा ढाकी के थाप पर किया नृत्य