रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले में 63 लाख रुपए की बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया है, जिससे शहरभर में सनसनी फैल गई है. जगदल्ला चांपा स्थित राइडर कैश कलेक्शन कंपनी में ये डकैती हुई है. 5 हथियारबंद लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना रात के करीब 10.30 की बताई जा रही है.

फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 63 लाख रुपए की डकैती करके भागे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी अपनी टीमें लगा दी हैं. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. ASP, क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.

देर रात बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पुरुषोत्तम गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें आरोपी साफ-साफ नजर आ रहे हैं. आरोपियों के हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा है. वहीं उम्र करीब 25 से 35 साल के बीच है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.

हालांकि शहर में इतनी बड़ी वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, एसडीओपी, टीआई, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई. आरोपियों की तलाश के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं.

बता दें कि राइडर कैश कलेक्शन कंपनी शराब दुकानों से कैश कलेक्शन का काम करती है. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण वे पैसों को जमा नहीं कर पाए थे.

सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=z65yREH2AOs[/embedyt]