कोरोनाकाल के बीच देश के लिए सबसे बड़े गौरव की बात है कि हैदराबाद में 64 देशों के राजनयिक पहुंचे है. ब्रिटेन में कोरोना का टीका लगना जहां शुरू हो गया है, वहीं भारत सहित दुनिया के कई देशों में यह टीका अपने अंतिम चरण में है.
भारत में तीन दवा कंपनियों ने नियामक एजेंसी से कोविड टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. इस बीच, नई दिल्ली से 64 देशों के राजनयिक हैदराबाद स्थित भारत बॉयोटेक एवं बॉयोलाजिकल ई लिमिटेड का दौरा करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली से रवाना हुए. (कोरोना टीका के दाम तय, जाने कितने होंगे दाम)
ये दवा निर्माता कंपनियां कोविड-19 का टीका विकसित कर रही हैं. राजनयिकों का दूसरा जत्था भी आज हैदराबाद के लिए रवाना होगा. इससे पहले भारत सरकार ने गत छह नवंबर को राजदूतों को कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अपने द्वारों उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी थी. हैदराबाद के लिए रवाना होने वालों में ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ईरान, भूटान, ब्राजील, म्यांमार, स्लोवेनिया, ट्रिनिडाड एवं टोबैगो, दक्षिण कोरिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका और अन्य देशों के राजनयिक एवं राजदूत शामिल हैं.