Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 65.48 वोटिंग हुई। इसमें राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। 1 अक्टूबर को 24 सीटें जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग की 16 सीटों पर मतदान हुआ। यहां मतदाताओं में उत्साह देखा गया। पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। उधमपुर में 72.91 फीसदी वोटिंग हुई।

वहीं बांदीपोरा में 63.33 फीसदी, बारामुला में 55.73 फीसदी, जम्मू में 66.79 फीसदी, कठुआ में 70.53 फीसदी, कुपवाड़ा में 62.76 फीसदी, सांबा में 72.41 फीसदी और उधमपुर में 72.91 फीसदी वोटिंग हुई।

यहां मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखा गया। पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग रही। पाकिस्तान बॉर्डर के पास वाली सीटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे। तीसरे फेज के मतदान वाले क्षेत्रों में आतंकवाद मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 20 हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद और मुजफ्फर बेग सहित 415 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होने वाला है। इनके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है। सज्जाद लोन कुपवाड़ा की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि देव सिंह उधमपुर की चेनानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने चुनाव परिणामों पर कहा, आशा करते हैं कि परिणाम अच्छे होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में वे एक मजबूत विधानसभा के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में लोगों की उत्साही भागीदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सफलता और केंद्र शासित प्रदेश में लोकतंत्र को सच्ची मुख्यधारा में लाने को दर्शाती है।