रुड़की। आईआईटी रुड़की में बुधवार को 20 नए छात्र के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. कैम्पस में संक्रमित छात्रों की संख्या 65 हो गई है. जहां स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आंकड़े बढ़ा दिए हैं. वही आईआईटी मैनेजमेंट ने अपने 5 हॉस्टल को सील करके छात्रों हो आइसोलेट कर दिया है.
बता दें कि चार छात्रों को तबीयत बिगड़ने के चलते हरिद्वार मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को छात्रों हालत सामान्य होने पर संस्थान वापस लाए गए थे. इनका कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है. मैनेजमेंट ने छात्रों को कैम्पस में आइसोलेट कर दिया है.
वहीं हरिद्वार मुख्या चिकित्साधिकारी डॉक्टर एसएस झा ने बताया कि बुधवार को 20 नए कोरोना मरीज मिले जबकि 45 संक्रमित छात्रों का शिनाख्त पहले ही कर लिया गया था.
आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने लल्लूराम.कॉम को बताया कि मंगलवार को सरोजनी भवन और गोविंद भवन हॉस्टल को सील कर दिया गया है. इससे पहले कोटले भवन, कस्तूरबा भवन और विज्ञान कुंज को सील किया गया था. संक्रमण के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.