अमृतसर. पंजाब और हरियाणा के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन से जुड़े मामले की सुनवाई आज हुई, वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल 65वें दिन में पहुंच गई है। अब उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और वे अभी भी ट्रॉली में ही ठहरे हुए हैं, जबकि उनके लिए नया कमरा बनाने का कार्य चल रहा है।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर एकता बैठक आयोजित करने की तैयारियां कर ली हैं। पहले यह बैठक 12 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन उसी दिन एक महापंचायत भी होने के कारण इसकी तिथि बदल सकती है।
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल
डल्लेवाल का अनशन जारी है। उन्होंने कल अपने संदेश में स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती, तब तक उनका अनशन समाप्त नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि साथियों और मोर्चा नेताओं की सलाह पर उन्होंने चिकित्सा सहायता ली थी।
डॉक्टरों की टीम कर रही किसानों की जांच
अमेरिका से डॉक्टर स्वाइमेन की टीम के कुछ अन्य सदस्य भी मोर्चे पर पहुंच चुके हैं, जो पेशे से डॉक्टर हैं। ये डॉक्टर डल्लेवाल समेत अन्य किसानों की देखभाल कर रहे हैं और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं। किसानों के ब्लड प्रेशर और शुगर स्तर की नियमित जांच की जा रही है, साथ ही उन्हें ध्यान (मेडिटेशन) भी कराया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक यह संघर्ष जारी रहेगा, वे अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

महापंचायतों की तैयारियां
डल्लेवाल ने 12 फरवरी को खनौरी में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की है। इसके अलावा, 13 फरवरी को शंभू मोर्चे पर किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी।
- Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर: जयपुर के SMS स्टेडियम और Hospital को बम से उड़ाने की धमकी
- जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं Housefull 2 ये एक्ट्रेस, कनकिया ग्रुप के डायरेक्टर के साथ लेंगी 7 फेरे …
- Watch Video: एक तरफ बेटी की डोली तो दूसरी तरफ बाप की उठी अर्थी, विदाई के बाद पिता की हार्ट अटैक से मौत
- ‘विजय शाह को इस्तीफा देना चाहिए’, महिला कांग्रेस ने MP के मंत्री का फूंका पुतला, कर्नल सोफिया कुरैशी पर था विवादित बयान
- सुप्रीम कोर्ट के जजों की अब होगी ‘परफॉरमेंस ऑडिट’, अगले CJI बनने वाले सूर्यकांत बोले- कुछ न्यायाधीश बेवजह लेते हैं छुट्टी, ये नहीं चलेगा