शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश की आज 6 सीटों पर मतदान हुआ। कुछ क्षेत्रों में अब भी वोटिंग जारी है। देर शाम मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदान को लेकर जानकारी देते हुए अब तक हुए मतदान प्रतिशत के आंकड़े बताए। साथ ही उन्होंने प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई कुछ घटनाओं को लेकर भी जानकारी दी।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों में अब तक 66.44 मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा लोकसभा में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। 47 विधानसभा में से सबसे ज्यादा वोटिंग अमरवाड़ा विधानसभा में 83.02% और जुन्नारदेव में 81.22% हुई। 

बालाघाट की बैहर नक्सल प्राभावित क्षेत्र में 75.54%, लांजी में 72.70% और परसवाड़ा में 66.34% मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़ा रात 8-9 बजे तक आएगा। सबसे कम वोटिंग सीधी के चुरहट में 49.41 हुई। वहीं सीधी में 49.57% और सिहावल 51.34% में। 

किस लोकसभा में कितना मतदान


सीधी लोकसभा में 56.18%

शहडोल लोकसभा में 64.11%

जबलपुर लोकसभा में 59.72%

मंडला लोकसभा में 72.76%

बालाघाट लोकसभा में 72.60%

छिंदवाड़ा लोकसभा में 78.67% हुई वोटिंग

छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान हुए विवाद पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन  बोले कि छिंदवाड़ा में दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। पुलिस ने पहुंचकर मामला नियंत्रण किया था। उसमें जो भी कारवाई है वो की जा रही है। मध्य प्रदेश में हिंसा गंभीर वारदात कहीं पर नहीं हुई है शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H