शिवा यादव,सुकमा। कोरोना लॉकडाउन में सभी राज्यों से मजदूर पैदल ही अपने घर जाने निकल गए हैं. तेलंगाना में काम कर रहे झारखंड के 67 मजदूर अपने गृह जिले जाने के लिए निकले थे, लेकिन भटककर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा घोर नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंच गए. तब पुलिस उनका सहारा बनी और भोजन पानी की व्यवस्था कराई.

दरअसल छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन और वाहनों से सीमा तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए है. यही वजह है कि मजदूरों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसी बीच तेलेंगाना से निकले कुल 67 मजदूर भटकते हुए जगरगुंडा पहुंच गए. सुकमा जिले का जगरगुंडा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है.

जब ये मजदूर जगरगुंडा पहुंचे तो जगरगुंडा थाना प्राभारी ने तत्काल उनसे पूछताछ कर उन्हें थाना ले जाकर भोजन करवाया. जिसके बाद एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को सूचना दी गई. लॉकडाउन के दौरान मजदूर तेलंगाना से झाखण्ड जाने के लिये पिछले 4 दिन पैदल चल रहे हैं. मजदूरों को भोजन पानी की व्यवस्था कराने के बाद उन्हें आगे की ओर रवाना किया गया.