चंडीगढ़. पंजाब के पठानकोट जिले में पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में सात व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की खनन की मशीनों को जब्त कर लिया है. पंजाब के खनन मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा है कि कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्यवाईयां तेजी न से जारी रहेंगी और गैर-कानूनी खनन गतिविधियों में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन का पता लगने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए खनन और भू- विज्ञान विभाग ने पुलिस विभाग को इस मामले में एफ.आई.आर दर्ज करने को कहा. जौड़ामाजरा ने बताया कि विभाग और पुलिस की सफल कार्यवाही के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर गैर-कानूनी ढंग से चल रही खनन गतिविधियों में शामिल सात व्यक्तियों को मौके पर गिरफ़्तार कर लिया गया.

इसके अलावा क्रशिंग के लिए कच्चे माल की से लदे चार टिप्परों, एक जेसीबी मशीन सहित बजरी-गटके के साथ लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4(1), 21(1) और आई.पी.सी. की धारा 379 के तहत थाना मामून और थाना नंगल भूर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें