नई दिल्ली. तमिलनाडु के अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) अध्यक्ष करूणानिधि पिछले कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थे. सोमवार को मुनेत्र कड़गम (DMK) अध्यक्ष करूणानिधि की हालत बेहद नाजुक थी. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने मंगलवार शाम 6:10 बजे अंतिम सांस ली. करुणानिधि के निधन के बाद तमिलनाडु में 7 दिन के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है.

सोमवार को अस्पताल की तरफ से करुणानिधि का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था, इसके मुताबिक ‘उनकी सेहत पहले से थोड़ी खराब हुई है. उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से उनके ऑर्गन्स को ठीक बनाए रखना डॉक्टरों के लिए चुनौती बना हुआ था.’ इस बुलेटिन में आगे लिखा था कि, ‘वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं और अगले 24 घंटे में वह इलाज पर जैसी प्रतिक्रिया देंगे उसी के आधार पर कुछ कहा जा सकता है.’

करुणानिधि ने 1969 में पहली बार तमिलनाडु के सीएम का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे. आपको बता दें कि करूणानिधि पांच बार मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे हैं. रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करुणानिधि को देखने कावेरी हॉस्पिटल पहुंचे थे. इससे पहले 29 जुलाई को अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली बार उनकी पत्नी वीलचेयर पर अस्पताल आई.