यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन थाने की एक दर्जन पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा है. आरोपियों के पास 1 लाख 14 हजार रुपए नकदी के साथ एक कार और ताश के पत्ते बरामद किए हैं.

इसे भी पढे़ं : मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कलेक्टर-एसपी को बताया खुद का नौकर, कहा- सिंधिया मेरे आका हैं और मैं उनका चपरासी

मामला बड़वारा थाने के घटखिरवा हार का है. जहां नदी के किनारे लैंप की रोशनी में 7 जुआरी हार जीत का दांव लगा थे. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद घेराबंदी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढे़ं : बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाते समय नाले में बहा ट्रैक्टर-ट्रॉली, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान

एसपी मयंक अवस्थी ने कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा और एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे की टीम बनाई. टीम करीब एक दर्जन जवानों के साथ मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को दबोच लिया. आरोपियों में जबलपुर निवासी निजाम खान, राजू गुप्ता, शाहिल खान, विजय सिंह, जावेद मंसूरी, जितेन्द्र लालवानी, निहार सोंधिया के नाम शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं : लोकायुक्त की कार्रवाई : पीएम आवास के लिए रिश्वत लेते हुए सचिव रंगे हाथों गिरफ्तार