जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार सुबह जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर कांग्रेस की गारंटी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. कांग्रेस की यह यात्रा प्रदेश के सभी 7 संभागों, 31 जिलों और 140 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 12 दिनों की अवधि में 4,400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. इस यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है.

7 नवंबर को जयपुर से शुरू हुई कांग्रेस की गारंटी यात्रा 8 नवंबर को जोधपुर, 9 नवंबर को उदयपुर, 10 नवंबर को अजमेर, 11 नवंबर को बीकानेर और 14 नवंबर को कोटा होते हुए 15 नवंबर को भरतपुर पहुंचेगी, जहां इसका समापन हो जाएगा. यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस हाईकमान के भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भरतपुर आ सकती हैं. इस यात्रा में लगभग 250 कार्यक्रम होंगे, जिनमें 137 कांग्रेस गारंटी संवाद, 10 रोड शो और सार्वजनिक रैलियां शामिल हैं. पार्टी अपनी 12 दिवसीय यात्रा के दौरान 1,000 कांग्रेस गारंटी शिविर भी आयोजित करेगी.

कांग्रेस की 7 गारंटी

  1. परिवारों की महिला मुखियाओं के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपए का मानदेय
  2. एक करोड़ से अधिक परिवारों के लिए 500 रुपए में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर
  3. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट
  4. सरकारी कॉलेज में मुफ्त अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा
  5. बायो-गैस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलोग्राम पर गाय का गोबर खरीदना
  6. चिरंजीवी परिवारों के लिए 15 लाख रुपए का आपदा बीमा
  7. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को समर्थन देने का वादा