शिवा यादव. दोरनापाल. एक स्थायी वारंटी समेत 7 नक्सलियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. चिंतागुफा इलाके में इन नक्सलियों के द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस को लंबे समय से इन नक्सलियों की तलाश थी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज है. गिरफ्तार हुए इन नक्सलियों में कई नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर भी हमला कर चुकी है. गिरफ़्तारी के बाद नक्सलियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.