चंद्रकात देवांगन, दुर्ग. बाल संप्रेक्षण गृह से एक बार फिर अपचारी बालक के फरार होने की घटना सामने आई है. जहां 7 अपचारी बालक फिर फरार हो गये. फरार होने के बाद 7 में से 1 बालक वापिस संप्रेक्षण गृह लौट आया है. वहीं इस घटना के बाद संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में तैनात दो नगर सैनिकों को निलंबित कर दिया गया है.
बाल संप्रेक्षण गृह से बुधवार की देर रात 7 अपचारी बालक खिड़की की जाली तोड़कर फिर से फरार होने में कामयाब रहे. भागने वाले 7 बच्चों में से एक बच्चा वापिस संप्रेक्षण गृह आ गया है. इस बच्चे को उसकी मॉ ने ही संप्रेक्षण गृह में छोड़ा है. यह बच्चा यहां से भागने के बाद अपने घर पावर हाउस चला गया था.
संप्रेक्षण गृह में बच्चों के गायब होने का पता तब चला जब गुरूवार की सुबह इन बच्चों की गिनती की जा रही थी. गिनती के दौरान 7 बच्चे कम मिले. जिस पर संप्रेक्षणगृह के अधीक्षक ने पुलगांव थाना और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने फरार अपचारी बालको की तलाश शुरू कर दी है साथ ही बालको के घर भी इस बात की जानकारी दे दी गई है.
वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में तैनात 2 नगर सैनिकों को निलंबित किया गया है. इस बात की जानकारी दुर्ग शहर एएसपी शशिमोहन सिंह ने दी.
बताया जा रहा है कि संप्रेक्षण गृह के कक्ष क्रमांक 2 में सातों बच्चो को रखा गया था. भागे हुए अपचारी बालक चोरी व धोखाधड़ी के आरोप में संप्रेक्षण गृह में रखे गए थे. जिसमें 6 बच्चों पर चोरी का आरोप है और एक अपचारी बालक पर धोखाधड़ी व कूट रचना का अपराध दर्ज है.