रायपुर। कोरोना काल में हर कोई लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है. जरूरतमंदों को कोई खाना खिला रहा है, तो कोई उनकी मेडिकल से रिलेटेड मदद कर रहा है. लोगों की मदद के लिए छोटे बच्चे भी अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. रायपुर के रहने वाले एक सात साल के नन्हे बच्चे ने लोगों को अपने पैसे से खाना खिलाया. साथ ही नींबू शरबत का भी वितरण कराया.

बच्चे ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

दरअसल, रायपुर में में रहने वाले 7 साल के बच्चे विनायक त्रिपाठी ने अपनी जमा की हुई गुल्लक में पैसे से जरूरतमंदों को भोजन कराया. रायपुर स्टेशन रोड स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के सर्वराकार पंडित कृपाशंकर त्रिपाठी के पोते ने अपनी गुल्लक फोड़कर नीलकंठ सेवा संस्था को दान कर दिया. साथ ही कहा कि आज मेरे पास यह जो जमा किए हुए पैसे हैं, उसमें मैं भी गरीबों को भोजन करवाना चाहता हूं.

नींबू शरबत का भी हुआ वितरण

नीलकंठ सेवा संस्था के मुताबिक विनायक त्रिपाठी के गुल्लक से 3000 रुपये निकले, जिसे उसने संस्था को दान कर गरीबों को भोजन करवाया. पंडित कृपाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जिस प्रकार नीलकंठ त्रिपाठी को समाज सेवा करने में रुचि है, उसी प्रकार उनके बेटे विनायक त्रिपाठी भी इतनी कम उम्र में ये सब कार्यों में ज्यादा रुचि रखते हैं. नित्य, पूजा-पाठ शिव जी का अभिषेक में भी ज्यादा रुचि रहती है.

नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि हम विगत 1 माह से जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र बांट रहे थे. रविवार को भोजन करके समापन करने वाले थे, तभी विनायक त्रिपाठी अपना गुल्लक फोड़कर पैसे लेकर आया. साथ ही कहा कि पापा बंद मत करो भोजन खिलाना आज मेरे तरफ से करवाओ. उसका यह सेवाभाव देखकर उस पैसे को संस्था में डालकर जरूरतमंदों को भोजन और नींबू शरबत का वितरण करवाया.