वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में कुपोषण का मामला सामने आया है. एक 7 साल की बच्ची कुपोषित मिली है. जिससे जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जिसका डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है.

MP में 15 साल बाद बोर्ड पैटर्न की वापसी: अब 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न में होंगी, शिक्षा मंत्री परमार ने यूनिफॉर्म नहीं बांटने का जिम्मेदार स्व सहायता समूह को ठहराया

दरअसल पूरा मामला चित्रकूट के नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के पथरा सुहागी आदिवासी बस्ती का है, जहां 7 साल की बच्ची बेहद कमजोर और कुपोषित हालात में मिली है. जिसे आनन-फानन सतना जिला अस्पताल रेफर कर पीआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम ने अब उसे जल्द रिकवर करने की बात कही है.

वहीं स्वास्थ महकमा इसे किसी अन्य बीमारी का नाम दे रही है. कुपोषण को छुपाने की कोशिश कर रही है. जिला अस्पताल चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुनील कारखुर का कहना है कि बच्ची कई दिनों से बीमार थी. जिसके बाद महिला विकास अधिकारी के कहने पर जिला अस्पताल लाया गया. बच्चों में जुविनाइल बीमारी होती है, भूख लगती है और खाने के बाद भी वजह नहीं बढ़ती है. पोषण भी बच्चे का कमजोर है उसे डायबिटीज है.  

शिक्षक दिवस पर विशेषः सीएम के विधानसभा क्षेत्र में नेत्रहीन शिक्षक हरिओम 21 साल से बच्चों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैला रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus