नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 40 लाख रुपए की 70 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर लिया। चोरों ने बालाघाट के मलांजखंड थाना क्षेत्र के पौनी स्थल पर ज्वेलरी शॉप में लगे 4 शटर और 8 ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। चोर चोरी के जेवरात को ले जाने के लिए कंटेनर लेकर आए थे। चोरी के जेवरात को तीन पेटी में भरा और कंटेनर में लेकर फरार हो गए। वारदात दुकान और बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने साक्ष्यों को जमा किया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच करेगी।
चोरों ने बालाघाट के मलांजखंड थाना क्षेत्र मुख्यालय में संचालित हो रही सराफा ज्वेलर्स की दुकान से 40 लाख रुपए से अधिक कीमती चांदी के ज्वेलरी को पार कर फरार हो गये। घटना में कंटेनर का इस्तेमाल भी किया गया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। मलाजखंड मुख्यालय में पौनी स्थल पर ज्वेलर्स रमेश प्रसाद मनीष कुमार की ज्वेलरी दुकान हैं। जहां से 3 पेटी में लगभग 70 किलो चांदी एंव चांदी के बर्तन की चोरी की बड़ी वारदात शनिवार-रविवार रात हो गई। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
प्रार्थी मनीष कुमार ने बताया कि रात 2 बजकर 55 मिनिट पर एक कंटेनर दुकान के पास खड़ा होता है। अज्ञात नकाबपोश ने ज्वैलरी की दुकान में अंधेरे का फायदा उठाकर 8 ताले और 4 सटर गेट तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। चोरी करने के पहले उन्होने सीसीटीवी कैमरे पर ग्रीस पोत दी थी। चांदी की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। माना जा रहा कि वारदात को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह ने अंजाम दिया है। कंटेनर के साथ ही एक चार पहिया वाहन भी सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। वहीं दो युवक दुकान के भीतर पहुंचकर माल समेटकर ले जाते हुये भी देख रहे हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
Big Breaking: जीत की खुशी मातम में बदली, नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, 371 मतों से हुई थी विजयी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक