सुशील सलाम, कांकेर. अंतागढ़ विकासखंड अंतर्गत आमाबेड़ा क्षेत्र के युवा, महिलाओं समेत लगभग 70 ग्रामीणों ने आज अंतागढ़ में विधायक कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस प्रवेश किया. कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और विधायक अनूप नाग के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश करने की इच्छा जताई. इस पर विधायक नाग ने ग्रामीणों की आस्था का सम्मान करते हुए सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया.

विधायक ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के अगले कार्यकाल में गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिलाओं, आदिवासियों सहित प्रत्येक वर्गों के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी. विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हमारी कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किया है, उसका पूरा भारत अनुसरण और लोहा मान रहा है. विधायक नाग ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत पार्टी है. ये सौभाग्य की बात है कि हमारे पास सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज और राजेश तिवारी का नेतृत्व है.

कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के कार्यों एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर एवं भाजपा से त्रस्त होकर कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं. सभी ने कहा कि भाजपा में अब पहले जैसी स्थिति नहीं है. राज्य सरकार जहां किसानों के हित में कार्य कर रही है, वहीं भाजपा और उनके नेता इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि देश और प्रदेश का भविष्य पूरी तरह से कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है.

इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश

सौरभ निर्मलकर, पीलाराम कोर्राम, मायाराम कोर्राम, जगदीश कोर्राम, दीपक कोर्राम, जीवन गोटा, महेश कोर्राम, संतराम कोर्राम, अवेश कांगे, हरिकीरण पांडेय, गणेश कोर्राम, गंधे कोर्राम, राजेंद्र कोर्राम, हेमंत नेताम, कन्हैया मंडावी, बिजेंद्र मंडावी, जीतेश मंडावी, पिंटू पांडे, सतीश पांडे, नागेश कोर्राम, चिंटू कोर्राम, देवेंद्र बघेल, रामप्रसाद कोर्राम, सकिला कोर्राम, सरस्वती मांडवी, विमला कोर्राम, शांति बाई कोर्राम, कुमारी बाई कोर्राम, रंजिता कोर्राम, लच्छोरानी कोर्राम, सावित्री कोर्राम, गीता नेताम, जागेश्वरी बघेल, पुनिमा कोरेटी, रामेश्वरी कोर्राम, जुगरू कावडे, राधे यादव, संकू कुमेटी, मनकेर गावड़े, सितरू पोटाई, सुमन सोरी, आशाराम कावड़े, लच्छू राम, बिसनु कावड़े, कुमर सिंह पोटाई, सुनील कावड़े, संजय गावड़े, जयाराम कावड़े, टिकेश कुमार, प्रदीप सलाम, दिनेश उईके, योगेश उईके, कृष्णा नाग, विष्णु नरेटी, योगेश नरेटी, रूपेंद्र यादव, वीरेंद्र उसेंडी, संग्राम नरेटी, विश्राम नरेटी, ओमप्रकाश नेगी, भुस्सु राम कावड़े, बजनाथ कावड़े, मोहन कावड़े, संतूराम गावड़े, सूखचंद्र प्रधान सहित अन्य लोग कांग्रेस में शामिल हुए.

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिस्ठ कॉन्ग्रेसी मुकेश ठक्कर ,शेख शरीफ कुरेसी, राकेश गुप्ता, विरेंद पटेल, रफीख खान, जयंत पाणिग्रही, अखलेश श्रीवास्तव, मीतू, विक्रम भंडारी, दिनेश नाग ,गणेश कांगे, गंगा राम कोर्राम, रतुराम कावड़े, शशि राणा, लड्डुराम सलाम , रामदेव मर्रापी, भवन नाग, नेहरू नेगी, सिरपत ठाकुर, लोकेश बघेल, उमा नेगी समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.