एक मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही ने 70 साल के बुजुर्ग मरीज को अपंग बना दिया है. पीड़ित की तरफ से इस मामले को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है.
राजस्थान के जयसिंहपुरा खोर गांव के रहने वाले 70 वर्षीय राजाराम मीणा अपने दाहिने पैर की अंगुली में हुए घाव से परेशान थे. दर्द से निजात पाने के लिए वह जयपुर के एक मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे.
डॉक्टरों ने दाहिने पैर का इलाज कर उसमें मरहम-पट्टी कर दी. इसी दौरान मरीज के बाएं पैर में भी दर्द होने लगा. डॉक्टरों ने इसे सामान्य दर्द बताते हुए मरीज राजाराम को घर भेज दिया.
दर्द बढ़ने पर राजाराम फिर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उनका बायां पैर ही काट दिया. इसे लेकर पीड़ित मरीज ने पुलिस में केस भी दर्ज करवाया है. जिसमें हादसे का कारण डॉक्टरों की घोर लापरवाही को बताया गया है. इस रिपोर्ट में लिखा है कि हॉस्पिटल ने फीस के रूप में मरीज से दो लाख रूपए भी वसूले हैं. अस्पताल प्रशासन ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मरीज राजाराम पेरिफेरियल बीमारी से ग्रसित थे. हम रोगी के प्रति पूरी सहानुभूति रखते हैं.