रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर विधानसभा में जनता कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. 700 कार्यकर्ताओं ने आज रैली निकालकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. बीते हफ्तेभर पहले 2 हजार कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया था.
जानकारी के अनुसार जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जनता जोगी कांग्रेस के लिए घोषित उम्मीदवार के खिलाफ जनता जोगी कांग्रेस के सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सभी कार्यकर्ताओं ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है. जनता जोगी कांग्रेस के सदस्यों के इस अचानक लिए गए फैसले से राजनैतिक महकमे में भूचाल सा आ गया है.
हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं. दरअसल, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता जोगी कांग्रेस के सुनील चन्द्रा अपने दर्जनों गांवो के लगभग दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ जनता जोगी कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे खुद को पार्टी से अलग कर लिया है. अपनी ही पार्टी के लिए घोषित उम्मीदवार गीतांजलि पटेल पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.