फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) में फूल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (70th Filmfare Awards) में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. उनके लिए ये शाम काफी खास रही है, क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) खुद उनका हाथ थामकर स्टेज तक ले गए हैं. स्टेज में जाते समय नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) सीढ़ियों पर लड़खड़ा गई, तो किंग खान ने ही उन्हें सहारा दिया है. वहीं, अब इसपर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की है.

शाहरुख, करण और अक्षय कुमार के लिए लिखी ये बात

बता दें कि नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में शो के दौरान का एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर किया है. जिसमें वो फिल्मफेयर अवॉर्ड को हाथ में लेकर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इसके अलावा वीडियो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को एक्ट्रेस की ड्रेस की ट्रेल पकड़कर चलते देखा जा सकता है. इस अवॉर्ड को पाकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं. अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक नोट भी लिखा है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

बोलीं- ‘यह जादू जैसा लग रहा है’

एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मेरा पहला फिल्मफेयर, बेस्ट डेब्यू फीमेल. मेरा पहला शाहरुख खान सर वाला मूमेंट और अक्षय कुमार सर ने मुझे मेरी पहली ब्लैक लेडी (फिल्मफेयर की ट्रॉफी) दी. करण जौहर सर ने एक नर्वस लड़की को गले लगाया और कंफर्टेबल फील कराया. मैं इस शाम और इस मूमेंट को हमेशा याद रखूंगी. मैं बचपन से ही फिल्मफेयर देखती आ रही हूं और उन लोगों के लिए तालिया बजाती हूं, जिनकी मैं फैन हूं. तब मैं भी सपना देखती थी की शायद एक दिन मैं भी यहां आऊंगी और आज मैं इस अवॉर्ड को थामे हुए हूं. यह एक जादू जैसा लग रहा है.’

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

नितांशी ने फूल के नाम किया अवॉर्ड

बता दें कि नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने अपने पोस्ट में फिल्मफेयर की टीम और ‘लापता लेडीज’ की टीम का शुक्रिया अदा करते हुए आगे लिखा- ‘हर किसी की शुक्रगुजार हूं, जिसने फूल को उसके पंख दिए. यह अवॉर्ड फूल के नाम है और हर उस लड़की के नाम है, जो खुद को ढूंढने निकली है.’