रायपुर। 71वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देशभर में बड़े धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. छत्तीसगढ़ में भी मंत्रियों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. अधिकारियों ने भी ध्वजारोहण किया. प्रदेश भर में कई ऐसे तस्वीरें देखने को मिली, जिसने लोगों का मन मोह लिया. आसमान में तिरंगे के रंग में रंगे गुब्बारों को छोड़े गए. इसके साथ ही बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जानिए किस प्रदेश के किस मंत्री और अधिकारियों ने कहां झंडा फहराया है.

अंबिकापुर के कॉलेज ग्राउंड में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया. साथ ही परेड की सलामी ली. वहीं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और लुफ्त भी उठाया.

प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मो. अकबर ने कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में झंडा रोहण किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान कलेक्टर और एसपी भी उनके साथ मौजूद रहे.

दुर्ग जिला मुख्यालय के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया. गृहमंत्री ने शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया. रंग बिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए. इस दौरान जिले के अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि समेत नागरिकगण मौजूद रहे.

बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. पहली बार महिला पुलिस अधिकारी ने परेड कमांडर के रूप में परेड का संचालन किया. इस दौरान कलेक्टर संजय अलंग और एसपी प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद रहे.

जिला मुख्यालय सूरजपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में 71वें गणतंत्र दिवस पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश-भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए.

जांजगीर चाँपा जिले के हाई स्कूल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्व प्रशासन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. परेड का निरीक्षण कर सलामी भी ली. प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी.

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया.

बालोद जिले के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मंत्री ने परेड का अवलोकन कर सलामी भी ली. साथ ही युवती टीकेश्वरी को सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जलाशय में डूब रहे तीन लोगों की जान बचाने के लिए वीरता पुरस्कार दिया गया.

गणतंत्र दिवस के मौके पर रायपुर कलेक्टर ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया. उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान भी किया.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय रायपुर में संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने ध्वजारोहण कर अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.