नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों में नए कोविड मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. यहां कोरोना के 729 मामले सामने आए, जबकि शनिवार को 738 नए मामले सामने आए थे. हालांकि कोरोना से शनिवार को दो लोगों की मौत हुई है. इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर मामूली रूप से बढ़कर 5.57 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 2,696 है, जिनमें से 1,846 का इलाज घरेलू आइसोलेशन में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कनॉट प्लेस इलाके में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 186
पिछले 24 घंटों में 520 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,19,495 हो गई है, जबकि कुल मामले बढ़कर 19,48,492 है. वहीं मरने वालों की संख्या 26,301 हो गई है. कोविड 19 के नियंत्रण क्षेत्रों (कोविड कंटेनमेंट जोन) की संख्या 186 है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,56,44,308 है.
ये भी पढ़ें: BIG BREAKING : गोदाम की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका
देश में पिछले 24 घंटे में 14,131 नए केस आए
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 14,131 नए केस आए और 14,004 मरीज ठीक हुए. इस दौरान 27 मरीजों की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ ही कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,52,200 पहुंच गई. इससे पहले शनिवार को देश में 19,100 नए केस मिले थे, जबकि 35 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: सड़कों की मरम्मत के बाद रोजाना लाखों लोगों को मिलेगा फायदा, यात्रा में लगने वाले समय और ईंधन दोनों की होगी बचत
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक