नई दिल्ली। दिल्ली के लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए PWD द्वारा सड़कों की मेंटेनेंस का काम किया जाता है. इस दिशा में उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कालका जी, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर और कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र की 15 सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के लिए 23.24 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. दिल्ली की हंसराज सेठी मार्ग, बाबा फतेह सिंह मार्ग, महाराजा अग्रसेन मार्ग, कांशी राम टक्कर मार्ग, हंसराज गुप्ता मार्ग, बीआरटी से हंसराज गुप्ता मार्ग, बी-76 से बी-111, ग्रेटर कैलाश- 1, एशियाई गेम्स विलेज रोड पर बदलाव किया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

ये भी पढ़ें: नौकरी के लिए अब परेशान होने की नहीं है जरूरत, DSEU ने UNICEF के साथ मिलाया हाथ, युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

साउथ दिल्ली की 15 सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार

इसके साथ ही NIFT रोड, सुभाष चोपड़ा रोड, अगस्त क्रांति मार्ग, बिपिन चंद्रा मार्ग, गुरुद्वारा रोड, EPDP रोड, डीडीए मार्केट रोड का बदलाव किया जाएगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तहत परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए सरकार ने दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों पर तेज गति से काम करना शुरू कर दिया है. इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से किया जाएगा, ताकि लम्बे समय तक ये सड़कें मजबूत बनी रहें, साथ ही आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अमृतसर से अहमदाबाद के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट अब दिन में दो बार, 22 जुलाई से होगी शुरू

लोगों को भारी ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा

सरकार द्वारा इन चारों विधानसभा की सड़कों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया ही जाएगा, साथ इस इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की रोड मार्किंग भी की जाएगी. दरअसल पिछली बार इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम कई वर्ष पहले हुआ था. इस दौरान सड़कों पर वाहनों का भार काफी बढ़ा है, जिससे सड़कों के उपरी सतह पर दरारें आई गई है, जिससे कई जगहों पर वाहनों को आने-जाने में दिक्कत होती थी.

इन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

  • हंसराज सेठी मार्ग
  • बाबा फतेह सिंह मार्ग
  • महाराजा अग्रसेन मार्ग
  • कांशी राम टक्कर मार्ग
  • हंसराज गुप्ता मार्ग
  • बीआरटी से हंसराज गुप्ता मार्ग
  • बी-76 से बी-111, ग्रेटर कैलाश-1
  • एशियाई गेम्स विलेज रोड
  • एनआईएफटी रोड
  • सुभाष चोपड़ा रोड
  • अगस्त क्रांति मार्ग
  • बिपिन चंद्रा मार्ग
  • गुरुद्वारा रोड
  • ईपीडीपी रोड
  • डीडीए मार्केट रोड