नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विक्रांत भूरिया ने सीएम डॉ. मोहन यादव के फोकट राशन मिलने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये आदिवासियों का अपमान है। मुख्यमंत्री मोहन को आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

विक्रांत भूरिया ने कहा कि फोकट का राशन कौन खा रहा है। फोकट का राशन कहकर आदिवासियों को भिखारी कहने का प्रयास किया है। हमने आपसे रोजगार मांगा था, आप हमें रोजगार दो ताकि हम नौकरी करें और खुद कमाने के लिए स्वतंत्र हो।आप रोजगार नहीं दे पाए, इसीलिए आपको राशन देना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने आदिवासियों की आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है।

कमलनाथ ने BJP को बताया झूठा, कहा- कांग्रेस के न्याय पत्र का उनके पास जवाब नहीं, रोज नए झूठ का अविष्कार कर रहे

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, इसके लिए उन्हें पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए। ये राशन फोकट में आप नहीं दे रहो, सभी के टैक्स का राशन हैं जो आप दे रहे हो। बता दें कि विक्रांत भूरिया ने विधायक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जहां उन्होंने ये सभी बातें कही है। गौरतलब है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन भाजपा प्रत्याशी अनीता नगर सिंह चौहान के नामांकन में झाबुआ पहुंचे थे। जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया था।

MP Top News: गुना में कांग्रेस पर बरसे CM मोहन, अमित शाह के आरोपों पर दिग्विजय का पलटवार, मुस्लिम समुदाय के 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, पटवारी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H