मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश में इस समय जहां रवि फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है। किसान खाद को लेकर चिंतित है। प्रदेश के सभी जिले से खाद की कमी की खबरें सामने आ रही है। इस बीच कुछ व्यापारी खाद का अवैध भंडारण कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं। जिले के जीरापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गागोरनी में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से भंडारण करके रखा हुआ 729 बोरी खाद जब्त किया है। व्यापारी खाद को महंगे दामों पर किसानों को बेच रहा था।  

प्रशासन ने विधानसभा अनुसार खाद बीज बेचने वाले अधिकृत व्यापारियों की सूची जारी की गई थी। वहीं इसके बाद ब्लैक में स्टॉक करके रखे हुए व्यापारियों में हड़कंप मच गया था। रात में ही अपना स्टॉप इधर से उधर ब्लैक में बेचने की तैयारी कर रहे थे। वहीं इसकी सूचना जब मीडिया को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा और प्रशासन को इस बारे में सूचना दी।

वहीं प्रशासन में तहसीलदार अशोक सेन के निर्देशानुसार कृषि अनुविभागीय अधिकारी एमएल बिजावर ने  कार्रवाई करते हुए व्यापारी के यहां पर दबिश दी। कार्रवाई में 360 बोरी यूरिया खाद, 354 बोरी सुपर फास्ट गिरनार, 14बोरी खेतान सुपर फास्ट और 1 बोरी डीएपी उत्तम खाद जब्त किया।  व्यापारी पवन गुप्ता पर अनाधिकृत रूप से भण्डार कर ऊंचे दामों पर खाद को बेच रहा था।