जगदलपुर. छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा दो दिवसीय “Tour de Chhattisgarh” का आयोजन किया गया. यह आयोजन 28 और 29 जनवरी को बस्तर में किया गया है. जिसमें देश और विदेश के 78 साइकिलिस्ट शामिल हुए है. जिन्होंने 28 जनवरी को सिरपुर, गंगरेल का भ्रमण किया और 29 जनवरी को चित्रकूट, तीरथगढ़, कुटुम्बसर इत्यादि जगह का साइकिल के माध्यम से भ्रमण कर रहे है.

बस्तर में इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया है. इस आयोजन को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इन पर्यटकों को बस्तर में सुरक्षा की अनुभूति कराने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण बस्तर रेंज सुंदरराज पी. भी पर्यटकों के साथ साइकिलिंग कर रहे है. भ्रमण के दौरान सुंदरराज ने बस्तर की बदलती परिस्थिति और तेजी से हो रही विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में पर्यटकों को अवगत कराया गया.

 

सुंदरराज ने बताया कि अमेरिका, स्वीटजरलैंड, जर्मनी तथा भारत की लगभग 12 अलग-अलग राज्यों से ये पर्यटक बस्तर भ्रमण के लिए पहुंचे हुए है. जिन्होंने शासन,प्रशासन, सुरक्षाबलों, बस्तर की जनता तथा स्थानीय मीडिया द्वारा नक्सल समस्या की उन्मूलन के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही इन पर्यटकों ने बस्तर भ्रमण के दौरान प्राप्त अच्छे अनुभवों को अन्य लोगों को अवगत करने की बात कही है.

बस्तर पुलिस की टूरिज्म पुलिसिंग योजना BEST COP ( Bastar Ensures Safe Tourism through Community Oriented Policing) के प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी व जवान इनकी सुरक्षा में तैनात रहे. इसके पूर्व बस्तर ओलंपिक संघ द्वारा बस्तर भ्रमण में पधारें सभी साइकिलिस्टों की बस्तर भ्रमण अंतर्गत जगदलपुर पहुचने पर स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल, एन.आर.पराशर अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ एसोसिएशन एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.