
Rajasthan News: चूरू शहर से एक 78 साल की बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने औल लूट का मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार दोपहर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में कोतवाली पुलिस थाना से एसआई रमेश कुमार पन्नू मामले की जानकारी लेने पहुंचे। अस्पताल में उपचार करवा रही घायल महिला जसा देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास 70 हजार रुपये आए थे।

जिसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को थी। सोमवार दोपहर वह घर में सो रही थी, तभी मोहल्ले के दो युवक घर में घुस आए। और संदूक खोलने लगे। जिसकी आवाज सुनकर वह उठकर बैठ गई। बुजुर्ग महिला ने युवकों को डांटते हुए कहा रुको, मैं आती हूं।
दोनों युवकों ने महिला के सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोटे आईं और वह बेहोश हो गई। बुजुर्ग ने जानकारी दी कि दोनों युवक संदूक में रखे 70 हजार रुपये में से 20 हजार रुपये लेकर चले गए।
इस घटना की जानकारी अगले दिन महिला की बेटी को हुई। जिसके बाद उसने उपचार के लिए अपनी मां को अस्पताल में भर्ती कराया है। अब पुलिस इस मामले को खोजबीन करने में जुट गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल
- होली से पहले बिहार में खूनी खेल, सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को जान से मार डाला, परिवार में पसरा मातम