रायपुर।रायपुर के सरोरा स्थित तीन गोदाम में भीषण आग लगी हुई है. आज इतनी भीषण है कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में लगी है. लेकिन आज कम होने का नाम नहीं ले रही है.
सूत्रों के मुताबिक यह गोडाउन केमिकल या बैटरी का है जिसकी वजह से आग भड़क रही है.जहां आग लगी है वहां आसपास कई लोगों के मकान हैं. प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है की आग फैलती हुई लोगों के घरों को चपेट में ना ले ले.आसपास रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया है.कांग्रेस नेता पंकज शर्मा मौके पर पहुंच गए.
वीडियो देखें
वीडियो 1
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=YVYjJum8564[/embedyt]
वीडियो 2
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7sRhfcX2lM4[/embedyt]