Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के चर्चित NCP नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड में मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने अब तक 26 लोंगों को गिरफ्तार किया गया है. 30 नवंबर को सभी के खिलाफ मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई किया है. जिसमें 8 आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मकोका अदालत के विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल के समक्ष पेश किया गया.

‘100 करोड़ हिंदू में अगर आधे भी सड़क पर उतर आएं तो…,’ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोले इस्कान प्रमुख अद्वैत चैतन्य

इस मामले में मुंबई पुलिस ने 26 आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) के तहत कठोर धाराएं लगाई हैं. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मकोका तहत आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. मकोका के तहत पुलिस के समक्ष दिए गए बयान अदालत में सबूत के तौर पर स्वीकार्य हैं. मकोका के तहत किसी आरोपी के लिए जमानत लेना भी मुश्किल होता है.

BJP का सोनिया गांधी पर गंभीर आरोपः भारत विरोधी सोरोस Congress को कर रहा फंडिग, BJP- बोली अलग कश्मीर समर्थक संगठन से जुड़ी है सोनिया

इस मामले तीन आरोपी शुभम रामेश्वर लोनकर, जीशान मोहम्मद अख्तर और अनमोल बिश्नोई वांछित आरोपी हैं. हालांकि, अनमोल को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. भारतीय एजेंसी उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है. अनमोल ने जीशान अख्तर के जरिए हत्या की इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है. बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 3 हमलावरों ने हत्या कर दी थी.

कोलकाता में जलाई गई ढाका की जामदानी साड़िया, बांग्लादेश की नफरत का भारत में दिया जा रहा ऐसा जवाब

बता दें कि 12 अक्टूबर को दशहरे की रात हमलावरों ने उसके बेटे के दफ्तर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े है. जिन हमलावरों ने पूर्व मंत्री को गोली मारी वह लारेंस बिश्नोई के भाई अमन बिश्नोई के संपर्क में थे. अमन बिश्नोई स्नैप चैट के जरिए निर्देश दे रहा था. पुुलिस लॉरेंस गैंग को लेकर भी इस मामले में जांच कर रही है.

Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव के लिए AAP का नया नारा ;‘नहीं बिगड़ने देंगे दिल्ली का हाल, फिर लाएंगे केजरीवाल’


गोली मारने के बाद अस्पताल पहुंचा था हमलावर
बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद एक हमलावर घटना स्थल से फरार होने के बाद अपनी शर्ट चेंट कर गंभीर रूप से घायल बाबा सिद्दीकी को देखने अस्पताल पहुंचा था, आरोपी भीड़ में खड़ा था. हमलावर बाबा सिद्दीकी की मौत हुई है या नही यह पता करने के बाद आरोपी अस्पताल से भाग निकला.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H