अहमदाबाद। भीषण अग्निकांड से आज देश के 2 बड़े शहर दहल गए. गुजरात के पोरबंदर में आग से 3 छात्राओं की मौत हो गई. आग यहां के उपलेटा में चल रहे एक धार्मिक शिविर में लगी. भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग में 3 छात्राओं ने अपनी जान गंवा दी और 15 लोग झुलस गए. लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से घायल हुए लोगों को उपलेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है.
दरअसल यहां चल रहे राष्ट्र कथा शिविर में टेंट लगाया गया था. इन टेंट में हज़ारों श्रद्धालु सो रहे थे. उनके सोने के दौरान ही शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और इसने टेंट को अपनी चपेट में ले लिया. टेंट धू-धूकर जलने लगा. बताया जा रहा है कि रात करीब 11.30 बजे ये आग लगी थी. जिस समय ये आग लगी, उस वक्त टेंट में हजारों छात्र भी सो रहे थे. बता दें कि हर साल इस शिविर में करीब 50 हजार छात्र शामिल होते हैं.
जयपुर में भीषण आग से 5 लोगों की मौत
वहीं जयपुर के विद्यानगर के सेक्टर-9 में एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण आग भड़क गई. इस आग में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दादा और पोते-पोतियां शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गलती से सिलेंडर ऑन रह गया था, जिसके कारण ये आग लग गई.